देखिए कैसे हुआ शर्मा जी का प्लान फेल

 शर्मा जी का प्लान फेल

शर्मा जी को दिल्ली से जयपुर जाना था। रात का सफर था ट्रेन का। वे ट्रेन चलने से पहले ही उसमें चढ़ गए। पर समस्या यह थी कि सोने की जगह नहीं मिल रही थी। उन्होंने एक तरकीब लगाई। चेहरे पर रुमाल बांध लिया और 3-4 छींकें मार दी। सभी लोग दूसरे डब्बे में चले गए। शर्मा जी को सोने के लिए बहुत जगह मिल गई। वह सो गए। जब सुबह उठे तो ट्रेन  किसी स्टेशन पर खड़ी हुई थी। वे बाहर गए चाय पी कर चाय वाले से पूछा कि यह कौन सा स्टेशन है? चाय वाले ने कहा साहब दिल्ली। 
शर्मा जी ने आश्चर्य से पूछा क्या ट्रेन रात को चली नहीं। चाय वाले ने कहा साहब रात को खबर मिली थी कि इस डब्बे में कोई करोना का मरीज आ गया है। इसलिए इस डब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया।



इसी के साथ शर्मा जी को सब समझ आ गया और वहां सर पकड़ कर बैठ गए। 

🤣🤣🤣🤣🤣


Comments